(रतलाम)शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में 10 दिवसीय ऐड-ऑन कोर्स का शुभारंभ

  • 08-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 08 सितंबर। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रतलाम में प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी कि अध्यक्षता में ढ्ढक्त्रष्ट के तहत वाणिज्य एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में Þक्चद्यद्गठ्ठस्रद्गस्र स्द्मद्बद्यद्य क्कह्म्शद्दह्म्ड्डद्व** डिजिटल साक्षरता, पर्सनल ग्रूमिंग एवं क्रिएटिव क्राफ्ट्स विषय पर 10 दिवसीय ऐड-ऑन कोर्स का शुभारंभ किया गया।प्राचार्य डॉ. जोशी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में युवाओं को बहुआयामी कौशलों की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से क्चद्यद्गठ्ठस्रद्गस्र स्द्मद्बद्यद्य क्कह्म्शद्दह्म्ड्डद्व तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक समय की तीन प्रमुख आवश्यकताओं को सम्मिलित किया गया है। डिजिटल साक्षरता, व्यक्तिगत सौंदर्य एवं व्यक्तित्व विकास तथा रचनात्मक कौशल।कार्यक्रम का परिचय वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद जैन ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं को तकनीकी ज्ञान, आत्म-विश्वास तथा रचनात्मकता से सशक्त बनाना है। डिजिटल साक्षरता के माध्यम से प्रतिभागियों को कंप्यूटर, इंटरनेट और डिजिटल उपकरणों के सही एवं सुरक्षित उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाता है। पर्सनल ग्रूमिंग के अंतर्गत उन्हें व्यक्तित्व निखारने, संचार कौशल विकसित करने और आत्म-प्रस्तुति में दक्ष बनाया जाता है, वहीं क्रिएटिव क्राफ्ट्स के जरिए उनकी रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित किया जाता है और हस्तकला व कला-आधारित गतिविधियों से उद्यमिता के अवसर भी विकसित होते हैं। इस अवसर पर डॉ. दिवाकर भटेले ने सभी का स्वागत कर कुछ नया सीखने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।प्रथम सत्र में प्रो. प्रीति शर्मा ने इ- कॉमर्स में ईमेल के उपयोग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, यूपीआई भुगतान प्रणाली तथा वेबसाइट विकास की मूलभूत जानकारी दी। व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को डिजिटल युग में व्यवसाय एवं दैनिक जीवन में ई-कॉमर्स की उपयोगिता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रो. नारायण विश्वकर्मा, डॉ. रुपेश सूर्यवंशी, डॉ. मीनाक्षी माली, समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment