(रतलाम)शासकीय योजनाओं की विकास रथों के माध्?यम से मिल रही है जानकारी

  • 05-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 05 अक्टूबर। रतलाम जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास रथों के माध्?यम से आमजन को शासकीय योजनाओं की जानकारी मिल रही है। इन रथों का संचालन जिले में रूट चार्ट के अनुसार किया जा रहा है । गुरूवार को आलोट के ग्राम खजुरी सोलंकी, भोजाखेडी, बोरखेडी, धुरिया, कानडिया तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नायन, जडवासाकलां, जडवासाखुर्द, घटला बाजना क्षेत्र के ग्राम हतकाराकलां, ठिकरिया, हतकाराखुर्द, कोठारिया, मण्?डारिया, खोरा आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment