(रतलाम)श्री गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम स्कूल मे छात्र संगठन समिति का गठन
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 10 अक्टूबर। श्री गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम स्कूल मे छात्र संगठन समिति का गठन किया गया7 इसमें अपने उत्कृष्ट छात्रों को पदाधिकारी बनाया गया।समिति पदाधिकारी ने समारोह पूर्वक पद ग्रहण किया।पदग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती कुंदी छाबरिया, स्कूल अध्यक्ष श्री किशोरभाई खिलोसिया, ट्रस्टी श्री हसमुखभाई शाह, सचिव श्री शंकरभाई पटेल, कोषाध्यक्ष श्री सुरेशभाई शाह और प्रिंसिपल श्रीमती भूमिका क्रिस्टी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बैज लगाया। हेड बॉय सोमेश छबलानी और हेड गर्ल अंशिका सुंधवासिया ने अपने संबोधन में बेहतर कल के लिए एक निश्चित बदलाव का वादा किया। इसके बाद श्रीमती भूमिका क्रिस्टी ने समस्त परिषद् को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने तथा सभी की अपेक्षाओं को पूरा करने की शपथ दिलाई 7ट्रस्टी श्री हसमुखभाई शाह ने निर्वाचित छात्र परिषद को बधाई देते हुए जो सक्षम है उसे आगे बढ़ाने के महत्व पर प्रेरक विचार रखे।मुख्य अतिथि श्रीमती कुंदी छाबरिया ने छात्रों को महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति प्रतिबद्ध रहने और हमेशा याद रखने के लिए प्रोत्साहित किया7अभिभावक नव नियुक्त रेड हाउस के कप्तान शाकिब अंसारी की माताश्री श्रीमती शाहिदा अंसारी तथा येल्लो हाउस की नवनियुक्त कप्तान वैष्णवी चौहान की माताश्री श्रीमति मनीषा चौहान ने छात्रों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के सभी अभिभावक उपस्थित रहे । संचालन सुश्री ग्लोरी गुडविन ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...