(रतलाम)श्री गुजराती समाज स्कूल में संस्कार शिविर का आयोजन
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 15 अक्टूबर। जिनशासन गौरव, प्रज्ञानिधि आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराजजी मसा की सदप्रेरणा से श्री शांतक्रांति युवा संघ के तत्वावधान संस्कार शिविर का आयोजन किया गय। श्री गुजराती समाज स्कूल में हुए इस शिविर में उपाध्याय प्रवर, प्रज्ञारत्न श्री जितेश मुनिजी मसा एवं श्री विशालप्रिय जी मसा ने 600 से अधिक विद्यार्थियो को नैतिक शिक्षा, धार्मिक शिक्षा एवम व्यवहारिक शिक्षा का मार्गदर्शन दिया।युवा संघ द्वारा युवा जागेगा तभी देश आगे बड़ेगा के उददेश्य से शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस शिविर में गुरू भगवंतों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए आज के युग की जीवनशैली के सुधार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक उपकरणों का कम से कम उपयोग किया जाना चाहिए। युवाओं को इलेक्ट्रिक उपकरणों के लाभ एवं नुकसान की जानकारी देते हुए माता-पिता एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन हेतु पाबंद रहने का आव्हान भी किया गया। शिविर में विद्यार्थियों ने अपने मन की शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। इसके बाद गुरु भगवंतों के श्रीमुख से आत्मकल्याण एवं भविष्य के लिए कई तरह के नियम ग्रहण किए। अंत में युवा संघ के सदस्यो ने श्री गुजराती समाज ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...