(रतलाम)संभागीय पेंशन एवं डाक अदालत का आयोजन 30 जून को
- 13-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 13 जून। अधीक्षक डाकघर, रतलाम संभाग रतलाम द्वारा बताया गया है कि 30 जून सोमवार को प्रात: 11 बजे संभागीय पेंशन एवं डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस पेंशन एवं डाक अदालत का उद्देश्य आमने-सामने चर्चा के माध्यम से डाक विभाग के पेंशनरों एवं डाक विभाग के संबंधित ग्राहकों की समस्या को सुनना एवं उन्हें सुलझाना है।पेंशन अदालत में पेंशन से संबंधित शिकायतें सुनी जाएगी एवं डाक अदालत में डाक विभाग की सेवाओं जैसे डाक वितरण, रजिस्ट्री पार्सल की अंतर्वस्तु खो जाना, काउंटर सेवा, डाकघर बचत बैंक, मनीऑर्डर इत्यादि से संबंधित रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों से संबंधित शिकायतें सुनी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति अपनी शिकायत उसकी विस्तृत जानकारी के साथ अधीक्षक डाकघर, रतलाम संभाग रतलाम-457001 को 27 जून को समय शाम 5 बजे तक भेज सकते है, इसके पश्चात प्राप्त शिकायतों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...