(रतलाम)संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय द्वारा जिला मुख्यालय पर
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नशामुक्ति अभियान के तहत नशामुक्ति की शपथ दिलाई गईसमीक्षा बैठक लेकर कहा हर क्षेत्र में सजगता और सक्रियता से कार्य करें टीम जनअभियानरतलाम, आरएनएस, 04 अक्टूबर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिले की म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयकों, मेंटर्स एवं नवांकुर संस्थाओ की संयुक्त संवाद बैठक रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम रतलाम पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बैठक में मुख्य अतिथि परिषद के संभाग समन्वयक उज्जैन शिवप्रसाद मालवीय, रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के सचिव सुभाष शर्मा, परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित रहे।संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय द्वारा कहा गया कि परिषद का कार्य जनसहभागिता का कार्य है जिसमें आमजन से सतत संवाद, नियमित संपर्क व बैठक करना, आवश्यक है, जिससे सरकार और समाज के बीच में परिषद सेतु रूप में कार्य कर सकती हैं। उन्होंने पेसा कानून के प्रचार प्रसार और क्रियान्वयन, सीएमसीएलडीपी की रूपरेखा कक्षाओं का संचालन एवं जन अभियान परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने मधनिषेध सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई तथा जन अभियान टीम क्षेत्र में सजगता और सक्रियता से कार्य करें। रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के सचिव सुभाष शर्मा ने रामकृष्णजी के जीवन पर प्रकाश डाला व युवा विवेकानंदजी से प्रेरणा लेवें। रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा संस्थाएं परमार्थ के कार्यो को अधिक से अधिक करें और पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलावें। परिषद के विकासखंड समन्वयक के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें शिवशंकर शर्मा के द्वारा नवांकुर योजना, निर्मल अमलियार द्वारा पेसा एक्ट, शैलेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा एमआईएस पोर्टल, रतनलाल चरपोटा द्वारा प्रस्फुटन योजना, मुकेश कटारिया सीएमसी एलडीपी योजना, युवराजसिंह पंवार के द्वारा कार्ययोजना व लेखापाल सहलिपिक महावीरदास बैरागी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बैठक में जिले के विकासखण्ड समन्वयक, मेंटर्स, नवांकुर आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...