(रतलाम)सखी आजीविका संकुल स्तरीय संगठन बंजली की वार्षिक आम सभा आयोजित
- 19-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 19 सितंबर। सखी आजीविका संकुल स्तरीय संगठन बंजली की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 23 गांव की समूह की दीदीयों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा कर, ज्योत से ज्योत जलाते चलो प्रार्थना गीत गाकर वार्षिक आम सभा की शुरुआत की गई ।मुख्य अतिथि भूरालाल डाबी सरपंच प्रतिनिधि एवं उप सरपंच कन्हैयालाल जाट (बंजली), सीएलएफ पदाधिकरी, म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक जयप्रकाश सिंह चौहान एवं जिला प्रबंधक नरेशचंद्र भाल (एमईडी) पंचायत सचिव भूपेंद्र सिंह , जीआरएस लोकेंद्र जाट का स्वागत किया गया।समूह की दीदी विनोबा कौशल पलसोडी ,नीतू पाटीदार अमलेटा, रामकन्या बोदिना की दीदियों ने समूह से जुडऩे के बाद अपनी आजीविका को कैसे आगे बढ़ाया उसके बारे में विस्तार से बताया। बैंक सखी पेपा खराड़ी, समता सखी सुनीता पारगी, सीएलएफ बुककीपर अनीता मचार, समस्त सीआरपी बबली मसार, पुजा बैरागी, यशोदा दीदी (वीपीआरपी, लखपति, लोकोस) सभी दीदियों ने परिचय देते हुए जानकारी दी।डीपीएम द्वारा समूह सदस्यों को आजीविका गतिविधियों हेतु आवश्यक राशि आर एफ, सीआईएफ, सीसीएल लोन व व्यक्तिगत लोन, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया गया एवं अपने समूहों, ग्राम संगठनों और सीएलएफ को मजबूत करने के बारे में बताया गया।आभार सखी आजीविका संकुल स्तरीय संगठन बंजली के नोडल महेश जमरा द्वारा व्यक्त करते हुए वार्षिक आम सभा का समापन किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...