(रतलाम)समूह-05 के अंतर्गत ए.एन.एम. की पात्र और अपात्र याचिकाकर्ताओं की सूची जारी

  • 02-Jul-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 02 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, खण्डपीठ जबलपुर म.प्र. में दायर डब्ल्यू.पी. क्रमांक 5747/2023 ञ्ज्रक्च्रस्स्रू क्तक्र्रढ्ढस्॥ढ्ढ ्रहृष्ठ ह्रञ्ज॥श्वक्रस् ङ्कढ्ढ ञ्ज॥श्व स्ञ्ज्रञ्जश्व ह्रस्न रू्रष्ठ॥ङ्घ्र क्कक्र्रष्ठश्वस्॥ ्रहृष्ठ ह्रञ्ज॥श्वक्रस् तथा संबंधित अन्य याचिकाओं में माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 28.04.2025 को पारित आदेश के आपरेटिंग पैरा 53, 54 ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार संबंधित उम्मीदवार जिन्होने कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-05 के अंतर्गत ए.एन.एम. (महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं उनका नाम मेरिट लिस्ट में है। उन्हे उक्तानुसार नियुक्ति संबंधी नियमानुसार निर्णय लिये जाने हेतु याचिकाकर्ताओं के दस्तावेज प्रमाणीकरण आधार पर पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की सूची रतलाम जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रतलाम पर चस्पा कर दी गई है । उम्मीदवार सूची में अपना नाम देख सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment