(रतलाम)सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति की बैठक संपन्न

  • 25-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 25 सितंबर। सभापति महेन्द्र सिंह रिंगनोद की अध्यक्षता में सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति की बैठक जिला पंचायत सभागृह रतलाम में आयोजित की गई। बैठक में उद्योग, ग्रामोद्योग, सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैंक रतलाम, विपणन संघ, दुग्ध संघ, खाद्य विभाग, कृषि विभाग आदि के कार्यो की समीक्षा की गई एवं मुख्य रूप से फसल बीमा, रासायनिक खाद की उपलब्धता, बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं का पुनर्गठन, नवीन दुग्ध संस्थाओं का गठन, नगद रासायनिक खाद विक्रय केन्द्र की स्थापना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान, उद्योग विभाग एवं ग्रामोद्योग विभाग की विभागीय लक्ष्यापूर्ति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रतलाम को फसल बीमा के संबंध में फार्मर आई.डी. संस्था से प्राप्त करने हेतु संस्था स्तर पर सूचना प्रदर्शित किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये । बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा विभागीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की जावेगी।बैठक में समिति के सदस्य बी.सी. शरद डोडियार, श्रीमती रूकमणबाई रमेश मालवीय, सचिव एन. एस. भाटी, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता, आलोक कुमार जैन, महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रतलाम, नीरज बरकडे, सहायक प्रबंधक डी.टी.आई.सी., कोमल राठौर, प्र. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, यशवर्धन सिंह, जिला विपणन अधिकारी, आनन्द गोले, जिला आपूर्ति अधिकारी , भीमा वास्के सहायक संचालक कृषि, शुभम भरने जिला प्रबंधक, म.प्र. वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक को-ऑपरेशन लिमिटेड रतलाम, पी.एस. राणा, दुग्ध शीत केन्द्र रतलाम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment