(रतलाम)सांसों का ऋण उतारने के लिए हर व्यक्ति करे वृक्षारोपण - युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप

  • 15-Jul-25 12:00 AM

स्व.श्री झमकलाल वोहरा रोटरी मिनी जंगल में पौधारोपणरतलाम, आरएनएस, 15, जुलाई। रोटरी सोश्यल वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट रतलाम द्वारा संचालित रोटरी मिनी जंगल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप के मुख्य आतिथ्य, डीआरएम अश्विनी कुमार के विशिष्ठ आतिथ्य एवं वन विस्तार अधिकारी विष्णु लाल पाटीदार, एसडीओ वन विभाग प्रदीप कछावा के आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम में मिनी जंगल का नामकरण प्रमुख दानदाता रितेश वोहरा के पिताजी स्व. झमकलाल वोहरा के नाम पर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ काश्यप ने कहा कि प्रकृति ने हमको बहुत कुछ दिया है। हमारी सांसे भी प्रकृति की ही देन है और इन सांसों का ऋण उतारने के लिए हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह वृक्षारोपण करे। इससे धरती समृद्ध होगी और सबको जीने का अधिकार मिलेगा। सभी लोग सांसों का ऋण उतारने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करे। डीआरएम श्री अश्विनी कुमार ने कहा कि मनुष्य ही सर्वाधिक प्रकृति का दोहन कर रहा है। आज की तमाम विपरीत स्थितियों के लिए सभी जिम्मेदार है। प्रकृति को बचाने के लिए सबको आगे आना चाहिए।ट्रस्ट अध्यक्ष प्रद्युम्न मजावदिया ने बताया कि ट्रस्ट को वन विभाग द्वारा 1 लाख 30 हजार वर्ग फीट भूमि आवंटित की गई है। इस भूमि पर ट्रस्ट द्वारा चरणबद्ध रूप से अनुमानित 5 हजार पौधों का रोपण कर मिनी जंगल के रूप में विकसित किया जा रहा है। भविष्य में यह स्थान रतलाम व आस-पास के नागरिकों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारी मनोज छावड़ा, पियुष पाण्डे, वन विभाग के चिन्मय मिस्त्री, रोटरी क्लब रतलाम के अध्यक्ष हरीश वर्मा, सचिव दीपक पंत, अशोक तांतेड़, सुशील छाजेड़, भारतभुषण देवड़ा, विजय शिवानी, प्रखर डफरिया, संजय गोधा, अजीत छाबड़ा, अनुप सेठिया, ट्रस्ट एवं क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment