(रतलाम)सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध एवं जुर्माना की जानकारी संबंधी पोस्टर लगवाये-कलेक्टर श्री बाथम

  • 08-Sep-25 12:00 AM

जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक संपन्नरतलाम, आरएनएस, 08 सितंबर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कोटपा अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन तथा स्कूलों और ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त बनाने के संबंध में जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर राजेश बाथम ने निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है,जुर्माना और कारावास हो सकता है चेतावनी संबंधित पोस्टर सभी शासकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगवाये। तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लिए सभी स्कूलों से स्व घोषणा पत्र जिला शिक्षा अधिकारी एवं डी पी सी भरवाये जुर्माने के लिए प्राधिकृत अधिकारियो को रसीद कट्टे उपलब्ध करवायें एवं तम्बाकू का सेवन करने वालों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करें। बैठक में कोटपा अधिनियम के विषय में जानकारी देते हुए संभागीय समन्वयक एमपीवीएचए रोहित पालीवाल ने बताया कि कोटपा अधिनियम के अंतर्गत धारा 4 अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर प्रतिबंध, धारा 5 अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध, धारा 6 ए के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा तम्बाकू उत्पाद के क्रय एवं विक्रय पर प्रतिबंध तथा धारा 6 बी के अंतर्गत स्कूल परिसर के 100 गज अर्थात 300 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पादों के विक्रय पर प्रतिबंध तथा धारा 7 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों पर भी निर्दिष्ट चेतावनी अंकित होना अनिवार्य है। कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला स्तरीय दल गठित कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए।जिले में स्कूल परिसरों को तम्बाकू मुक्त बनाने के संबंध में चेकलिस्ट अनुसार पात्रता पूर्ण करने के आधार पर स्कूलों तथा ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त परिसर घोषित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर राजेश बाथम ने जन जागरूकता के लिए ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार करने के लिए गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में मध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी सदस्य अशोक अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रदीप राव, सेवानिवृत शिक्षक अशोक मेहता के द्वारा तम्बाकू के खतरों के बारे में पोस्टर का विमोचन कराया गया तथा कैंसर पीडि़तों की सहायता के लिए पुस्तकों का विमोचन कराया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे सहित समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment