(रतलाम)सीवरेज कंपनी की मनमानी : कर्मचारी का ऑडियो वायरल, पार्षद ने की शिकायत

  • 02-Oct-24 12:00 AM

सीवरेज कंपनी की मनमानी : सीवरेज कंपनी कर्मचारी का ऑडियो वायरल, पार्षद ने की शिकायतपार्षद शक्ति ने कहा कि भ्रष्ट कर्मचारी भाजपा की कर रहे छवि खराब रतलाम, आरएनएस, 02, अक्टूबर। रतलाम में सीवरेज मेंटनेंस ठेका कंपनी कर्मचारी द्वारा गाली-गलोच कर रिश्वत के रुपए मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रहवासी द्वारा मामले की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से करते हुए ठेकाकर्मी का गाली-गलोच करते हुए ऑडियो भी सौंपा। मामले में क्षेत्रीय पार्षद रत्नदीप सिंह राठौर (शक्ति बन्ना) ने नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को लिखित शिकायत की है। इसके अलावा ठेकाकर्मी सहित कंपनी के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।नगर निगम आयुक्त भट्ट को सौंपी शिकायत में भाजपा पार्षद राठौर ने बताया कि उनके वार्ड नंबर-6 में सीवरेज जाम रहने से रहवासी काफी परेशान हैं। रहवासियों की शिकायत पर उनके द्वारा समय-समय पर नगर निगम और ठेका कंपनी के अधिकारी सहित कर्मचारियों को की जाती है। पिछले सप्ताह सीवरेज की समस्या से परेशान वार्ड-6 के रहवासी ने जब सीवरेज कर्मचारी सुरेंद्र सिंह को फोन लगाया। कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने सीवरेज की समस्या से परेशान रहवासी से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा चेंबर सफाई के कार्य के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत भी मांगी। रहवासी द्वारा उक्त शिकायत जब क्षेत्रीय पार्षद राठौर को की तो उसके साथ उक्त ऑडियों भी सौंपी, जिसमें कर्मचारी सुरेंद्र सिंह रहवासी से गाली-गलोच करते हुए रिश्वत की मांग के साथ जान से मारने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। पार्षद राठौर ने मामले में आयुक्त भट्ट को कंपनी के सुपरवाइजर सहित कर्मचारियों की मनमानी और आमजन में भाजपा की खराब हो रही छवि को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा सीवरेज कंपनी मालिक बीएल वाघेला के खिलाफ 10 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाने के साथ एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment