(रतलाम)सूअर चुराने आए बाहरी लोगों ने युवक की बेरहमी से की पिटाई : वीडियो आया सामने

  • 11-Jul-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 11, जुलाई। रतलाम मे एक युवक के साथ बेरहमी का एक वीडियो सामने आया है। शहर के महू रोड क्षेत्र का यह वीडियो बताया जा रहा है। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग, लाठी डंडों से लैस होकर एक शख्स को सड़क पर गिराकर जमकर पीट रहे हैं। आरोप है कि पीटने वाले यह सभी युवक उज्जैन और आसपास के क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। जो रतलाम शहर और आसपास से सुवर चुराने के लिए यहां पहुंचे थे । इसी दौरान सुवर मलिक अमन बोरासी से इन युवकों से विवाद हो गया। जिसके बाद इन लोगों ने अमन की जमकर पिटाई कर दी । लाठी डंडों से यह लोग अमन पर टूट पड़े और उसे लहू लुहान कर मौके से फरार हो गए। रोड से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने पिटाई का यह वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । घटना की सूचना पर रतलाम स्टेशन रोड थाना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका उपचार जारी है।रतलाम पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है । जिस फोर व्हीलर से यह आरोपी भागे हैं उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment