(रतलाम)सृजन कालेज के छात्र का राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगीता के लिए चयन

  • 25-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 25, अक्टूबर। को उज्जैन माधव क्लब मे सम्पन्न नोडल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे सृजन कोलज रतलाम के मैकेनिकल के छात्र भी शैशान शर्मा के तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त छात्र विदिशा राज्य मे राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता मे सृजन कालेज रतलाम से भाग लेगे। छात्र भी इस उपलब्धि पर कालेज के अध्ययक्ष अनिल झालानी जी प्राचार्य डॉ.जे.एस यादव खेल अधिकारी ताहिर खान और सृजन परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment