(रतलाम)सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा किया सम्मान

  • 06-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 06, अक्टूबर। सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी के लिए हिमालय को छूने के समान है । वर्षों तक सेवा करते हुए अनेक कठिनाइयों को पार करना एवं अपने सानिध्य में आने वाले विद्यार्थियों की जीवन को सवारना ही सफल सेवा निवृत्ति का प्रमाण कहलाता है। विशेषकर शिक्षकों के लिए तो यह और भी चुनौती पूर्ण कार्य रहता है जो वह अपने विवेक और बुद्धिमत्ता से पूर्ण कर पता है।उपरोक्त विचार जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका आरती त्रिवेदी के सेवानिवृत्ति समारोह में प्राचार्य वंदना वर्मा ने व्यक्त किये । आपने कहा कि लगभग 25-30 सालों तक हम लोग शासकीय सेवा में रहकर अपने दायित्वों को पूर्ण कर पाते हैं यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात होती है। श्रीमती आरती त्रिवेदी अपनी सेवाओं के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों में हमेशा याद किए जाएगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं डॉ. सुलोचना शर्मा ने श्रीमती आरती त्रिवेदी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह बेहद समर्पित शिक्षिका के साथ-साथ सफल समाज सेविका भी रही है। विशिष्ट अतिथि शिक्षक सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि आरती त्रिवेदी मैडम हमेशा बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती रही है। अध्यापन कार्य के साथ-साथ उनमें जीवन के आवश्यक तत्वों का विस्तार भी आप करती रही हैं। चाहे वह खेलों की बात हो या अन्य गतिविधियों के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की बात हो आप बच्चों में हमेशा उत्साह का संचार करती थी। विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें शाल श्रीफल फल अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर गोपाल जोशी, दिलीप वर्मा, रमेश उपाध्याय, भारती उपाध्याय, कल्पना राजपुरोहित, पुष्पा वासन, कीर्ति यादव, कीर्ति खींची आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश मिश्रा तथा आभार पवन दवे ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में दिनेश मईडा, श्याम सुंदर भाटी, प्रेमलता मीनाक्षी, बालकदास बैरागी,भावना पुरोहित, कल्पना राजपुरोहित, मंजुला जादौन, कविता सिसौदिया, विनीत जैन, इंदर सिंह सोलंकी, बादल सिंगर, आशा शर्मा आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment