(रतलाम)सेवा पखवाड़ा अंतर्गत महिला सशक्तिकरण से आत्मनिर्भर भारत की ओर

  • 29-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 29 सितंबर। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ सज्जन प्रभा हाल, होटल अजंता पैलेस, रतलाम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फिता काटकर एवं सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। यह मेला 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होगा। इस मेले के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों को वोकल फॉर लोकल अभियान के साथ आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने की एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। यह मेला महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा और उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद करेगा। लखपति दीदी योजना और नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को लोन हेतु चेक वितरण किये गये।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शम्भूलाल चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड, भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंघई, डी डी एम नाबार्ड एन के सोनी, एलडीएम एमएल मीना, डायरेक्टर आर सेटी दिलीप सेठिया, डी पीओ वाटरशेड महेंद्र सिंह एवं इफ्फको महेंद्र सिंह सहित गणमान्य अतिथि, आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाये उपस्थित रही।जिला परियोजना प्रबंधक श्री जय प्रकाश सिंह चौहान ने मेले का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह मेला महिलाओं के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।मेले में विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित लखपति दीदी योजनाÓ की प्रेरणादायक कहानियां भी साझा की गईं। जिले की दो लखपति दीदियों-श्रीमती खुशाल कुंवर और श्रीमती बुलाक मालवीय ने अपने अनुभव साझा किए और अन्य समूह की महिलाओं को प्रेरित किया।केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत जिले की दो महिलाओं को ड्रोन प्रदान किए गए। श्रीमती चांदनी पांचाल और श्रीमती दीपिका गडवाल ने डीजीसीए प्रमाणित 10 दिवसीय रिमोट पायलट कोर्स पूर्ण कर अब किसानों को आधुनिक कृषि सेवाएं प्रदान करेंगी।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को लोन हेतु चेक वितरण किये गये। अंबे माता समूह बिलपांक (रूपये 5.80 लाख), सगस समूह सुतरेटी (रूपये 5 लाख), रामदेव समूह (रूपये 5.20 लाख), नारायण समूह (रूपये 4.80 लाख) और महाकाल समूह (रूपये 4.70 लाख) को कुल रूपये 25.50 लाख का लोन वितरित किया गया।कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा सभी स्टालों पर महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं का अवलोकन किया गया। निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन सह विपणन रणनीति निर्माण सह समन्वय कार्य जिला प्रबंधक सूक्ष्म उद्यमिता विकास नरेशचंद्र भाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया, अतिथियों का आभार प्रदर्शन जिला प्रबंधक कृषि, आजीविका मिशन रतलाम विश्वजीत कुशवाह द्वारा किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment