(रतलाम)सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शासकीय आईटीआई रतलाम में कार्यक्रम आयोजित
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 24 सितंबर। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शासकीय आईटीआई रतलाम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे उद्यमिता विकास शिविर/वाद-विवाद प्रतियोगिता, रतलाम स्थित विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत 180 विद्यार्थियों को आईटीआई विजिट कराया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एस.एस.जी. महिलाओं द्वारा तैयार किए गए खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा महिंद्रा कंपनी एवं रतलाम के बीच हुए एम.ओ.यू. के तहत आईटीआई के मोटर मैकेनिक व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों को महिंद्रा कंपनी में ट्रेनिंग हेतु भेजा गया। उद्यमिता विकास शिविर हेतु विभिन्न प्रकार के लोन से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला उद्योग केंद्र से विजेंद्र आचार्य, जिला अंत्याव्यवसायी विभाग से हेमलता पंड्या तथा नगर पालिका निगम से लोन अधिकारी अक्षित चौहान द्वारा अपने-अपने विभाग की लोन से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त जिले में संचालित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की योजनाओं की जानकारी देने के लिए आरसेटी डायरेक्ट दिलीप सेठिया उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य यू. पी. अहिरवार द्वारा सभी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी देते हुए पधारे सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया, संचालन संस्था के टीपीओ प्रफुल्ल सोनारकर द्वारा किया गया। 23 सितंबर को संस्था में चित्रकला प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आयोजित किया गया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...