(रतलाम)सोयाबीन समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये किसान 20 अक्टूबर तक पंजीयन कराएं

  • 10-Oct-24 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 10 अक्टूबर। खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 अक्टूबर तक सोयाबीन के पंजीयन किया जाना है जिसमें अभी तक मात्र 1950 कृषकों द्वारा ही पंजीयन कराया गया है। इस हेतु किसान भाई पंजीयन केन्द्र पर भूमि रकबा सर्वे नम्बर, समग्र आई.डी., आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, बैंक का आई.एफ.एस. कोड, मोबाईल नम्बर आदि दस्तावेजों के साथ फसलों का नि:शुल्क पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रो पर, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर तथा एम.पी. किसान एप्प के माध्यम से करा सकते है। सांथ ही एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर केफे के माध्यम से स:शुल्क पंजीयन करा सकते है। पंजीयन उपरांत समर्थन मूल्य पर खरीदी की जावेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment