(रतलाम)स्टेशन रोड थाना अंतर्गत महू रोड पर चोरों ने मचाया उत्पात-जैन मिठाई वाला, मेडिकल स्टोर्स सहित कई दुकानों को बनाया निशानाज् केसर की डिबिया और झंडू बाम भी ले गए

  • 06-Feb-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 06 फरवरी। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत एक बार फिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। महू रोड पर चोरों ने उत्पात मचाते हुए 4 से 5 दुकानों को निशाना बनाया। दो दुकानों से चोर हजारों का माल ले उड़े। जैन मिठाई वाला पर चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड थाने में चोरी की रिपोर्ट जैन मिठाई वाला के संचालक नयन मुणत ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 5:15 बजे जैन मिठाई वाला दुकान का कर्मचारी रामलाल दुकान खोलने पहुंचा था। उसे दुकान की शटर कुछ उठी हुई दिखाई दी। कर्मचारी रामलाल ने तत्काल संचालक नयन मूणत को फोन लगाया। दुकान पहुंच कर जब श्री मूणत अंदर गए तो चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। बदमाश गल्ले के अंदर रखे 15 से 16 हजार रुपए नगद सहित 3500 रुपए लगभग की केसर की डिबिया और 2200 रुपए लगभग का नमकीन बिस्किट चोरी कर ले गए। बदमाशों ने दुकान पर रखा टैबलेट भी चलाया, लेकिन उसे साथ नहीं ले गए। पुलिस ने बदमाशों के फिंगरप्रिंट भी लिए हैं।अन्य दुकानों को भी बनाया निशानाबदमाशों ने आसपास स्थित अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया। जैन मिठाई वाला के सामने स्थित मयंक मेडिकल में भी बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल संचालक राजेंद्र जैन के अनुसार बदमाश मेडिकल दुकान से 7 हजार रुपए नगद, 2 हजार रुपए लगभग की विक्स की डिबिया और 1200 रुपए लगभग के झंडू बाम की डिब्बी चोरी कर ले गए।इसी तरह बदमाशों ने विजय ऑटोमोबाइल्स पर भी चोरी की वारदात का प्रयास किया। संचालक अंकित खंडेलवाल के अनुसार चोर चैनल गेट की वजह से कामयाब नहीं हो पाए। पास में स्थित राहत लाज का भी ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। एक दो अन्य दुकानों पर भी चोरी के प्रयास हुए हैं। रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदातचोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जैन मिठाई वाला के यहां चोरी की वारदात में पांच नकाबपोश संदिग्ध नजर आ रहे हैं। दो बदमाश दुकान के अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जबकि दो बदमाश बाहर और एक थोड़ी दूरी पर खड़ा दिखाई दे रहा है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक कर बदमाशों का पता लगा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment