(रतलाम)स्वच्छता कर्मियों का शाल श्रीफल और साड़ी देकर सम्मान किया गया
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम 2 अक्टूबर(आरएनएस)। राजस्व एवं पत्रकार गृह निर्माण समिति द्वारा 1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर उन्हें अपने कार्य के प्रति सजगता और समर्पण के लिए अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मनीषा सिंह, समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा थे । श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल आपके कंधों पर नहीं वरन प्रत्येक नागरिक को इस अभियान में सम्मिलित होकर अपना दायित्व निभाना चाहिए । जो स्वच्छता कार्यक्रम में लगे हुए कर्मचारी है उन्हें अपना सहयोग और प्रोत्साहन ज़रूर प्रदान करना चाहिए। इस मौके पर श्रीमती मनीषा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सर्वश्री विजय सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह परिहार, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, शांतिलाल जैन, प्रकाश जैन, हरीश व्यास, विनोद दुबे, अंतू, मनीष जैन बीएल सैनी, कार्यालय प्रभारी श्री शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया तथा आभार आरसी गहलोत ने व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...