(रतलाम)स्वच्छता रैली एवं श्रमदान कार्यक्रम
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 29 सितंबर। मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी इकाई 21 द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता रैली एवं श्रमदान का आयोजन 29 सितंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत जैसे नारों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली के बाद महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने अपने हाथों से सफाई करके स्वच्छता ही सेवाÓ का संदेश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिलिंद डांगे ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा बननी चाहिए। एनसीसी अधिकारी प्रो. विजेन्द्र सोलंकी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर रसायन शास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. रियाज अहमद मंसूरी, प्राध्यापक सहित 65 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...