(रतलाम)स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन कार्यक्रम 2 अक्टूबर को

  • 01-Oct-24 12:00 AM

मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिले के नामली तथा पिपलोदा की जलापूर्ति योजनाओं का वर्चुअल भूमि पूजन भी करेंगेरतलाम, आरएनएस, 01 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का समापन कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रात: 10.00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधनों का सीधा प्रसारण समस्त नगरीय निकायों में कार्यक्रम स्थल पर होगा। इस अवसर पर महत्वपूर्ण रूप से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ ही रतलाम जिले के पिपलौदा में 3 करोड़ 92 लाख लागत की जलापूर्ति योजना तथा नामली में 3 करोड़ 10 लाख रूपए लागत की जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन भी वर्चुअल रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment