(रतलाम)स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सांप सीढ़ी का खेल के माध्यम से पोषण की जानकारी दी गई

  • 25-Sep-25 12:00 AM

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों की अभिनव पहलरतलाम, आरएनएस, 25 सितंबर। रतलाम जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत निरंतर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। रतलाम जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अभिनव पहल करते हुए महिलाओं को पोषण संबंधी जागरूकता हेतु गतिविधियों की जा रही है। इस संबंध में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, रोगी कल्याण समिति सदस्य मनोहर पोरवाल, हेमंत राहोरी, शैलेंद्र डागा, विप्लव जैन, योगेश पापटवाल, निखिल बोरीवाल, आदित्य डागा, भूपेंद्र कावडिय़ा, विपिन पोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे, शैलेश कुमार गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कमलेश जमरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मंडोरिया की उपस्थिति में रतलाम शहर के टीआईटी रोड डिस्पेंसरी पर महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। शहरी क्षेत्र रतलाम के गणेश नगर और टीआईटी रोड पर आयोजित शिविर में लगभग 400 से अधिक महिलाओं को स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की गई। उचित पोषण की जानकारी के दौरान नवोन्मेष करते हुए सांप सीढ़ी का खेल बोर्ड एवं पासे वितरित किए गए । इस खेल की विशेषता है । इसमें आठ नंबर पर पहुंचते ही हरी पत्तेदार सब्जियां की एक सीढ़ी प्राप्त होती है , जो सीधे 33 अंकों पर पहुंचा देती है। 22 अंक पर देसी घी प्रदर्शित किया गया है जो सीधे सीधे 42 अंकों पर पहुंचती है । इसमें अच्छे से वसा प्राप्त होने का संदेश अंकित किया गया है। 37 अंक पर कोल्ड ड्रिंक का प्रदर्शन किया गया है , इस कोल्ड ड्रिंक पर पहुंचते ही सांप के कारण खिलाड़ी सीधे नीचे 3 अंक पर धड़ाम से पहुंचता है। 31 अंक पर पालक पनीर दर्शाया गया है जो सीढ़ी के रूप में सीधे 65 अंकों पर पहुंचाता है , और इसमें अच्छा आयरन और प्रोटीन मिलने का संदेश दिया गया है। 59 अंक पर पहुंचते ही चाय समोसा और जलेबी दिखाई गई है , इस पर पहुंचते ही सांप की वजह से सीधे निचले अंकों पर पहुंचना होता है। 43 अंक पर दूध और अंडे के साथ सीधे सीधे 72 अंक पर पहुंचती है। 68 अंक पर जंक फूड के रूप में पिज़्ज़ा और बर्गर दर्शाया गया है, जिससे होने वाली स्वास्थ्य हानि के कारण सांप रूप में खिलाड़ी उन 50 अंक पर नीचे आ जाता है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार के नवाचार की सराहना की गई और महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य की बात कही गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment