(रतलाम)स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ का होगा सजीव प्रसारण

  • 16-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 16 सितंबर?। रतलाम जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का संचालन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य किया जाएगा। अभियान के दौरान जिले की समस्त महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन शासकीय अस्पताल परिसरों में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि जिले में कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम में किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ धार जिले में 17 सितंबर को प्रात: 11:45 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मेडिकल कॉलेज रतलाम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा और सुना जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment