(रतलाम)स्वास्थ्य विभाग के संभागीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई

  • 24-Jul-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 24 जुलाई। रतलाम जिले में दस्तक अभियान का आयोजन 22 जुलाई से 16 सितंबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक उज्जैन डॉक्टर डी के तिवारी तथा उप संचालक टीकाकरण उज्जैन संभाग डॉ. एस एस तिवारी द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में संज्ञान लिया गया। सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर उन्होंने सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील , जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रमोद प्रजापति, जिला एम एंड ई अधिकारी सुश्री श्वेता बागड़ी तथा जिला सी पी एच सी सलाहकार लोकेश वैष्णव से कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकता अनुसार संसाधन विटामिन ए का घोल ओ आर एस पैकेट सहित समस्त सामग्री की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए आशा कार्यकर्ता और आशा सुपरवाइजर के कार्य मूल्यांकन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से कार्यक्रम की मैदानी स्तर पर मॉनिटरिंग कर रिपोर्टिंग प्रस्तुत करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment