(रतलाम)स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु 03 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का आयोजन

  • 28-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 28 सितंबर। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, म.प्र. शासन अंतर्गत म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शासन अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में गठित स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु 03 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का आयोजन 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक सज्जन प्रभा हॉल, अजन्ता पेलेस रतलाम में जिला स्तर पर किया जा रहा है। मेले में स्व सहायता समूहों द्वारा संगठनों एवं बैंको से ऋण लेकर विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किये जा रहे है एवं विभिन्न माध्यमों से विक्रय किया जा रहा है जिसमें रेशम चूडी, ब्लॉक प्रिंटिंग चादर, मसाले, दाले, पेंटिंग, ज्वार, बाजरा, मक्का का आटा, अचार, टमाटर लहसुन की चटनी, चिप्स, छोटी फेंन्सी झाडू, स्लीपर एवं फैंसी चप्पल, लाख की चूडिय़ां, नमकीन, आयटम, भगवान की पोशाक, बांस के विभिन्न फैन्सी आईटम, छीपक, धूपबत्ती, रूई की बाती, सॉफ्ट टॉय, अगरबत्ती, झूमर आदि प्रमुख है।समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय से स्व सहायता समूहों की आय में वृद्धि होगी एवं जीवन स्तर में सुधार होगा साथ ही विभिन्न व्यवसायियों से सम्पर्क स्थापित होगा।जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि गण, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों आम जनता से उक्त मेंले में भागीदारी कर स्व सहायता समूहों के उत्साहवर्धन करने हेतु अपील करता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment