(रतलाम)हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क पर शव रख कर किया प्रदर्शन, चार आरोपी गिरफ्तार

  • 04-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 04, अक्टूम्बर। रतलाम में बीती रात हुए नाबालिग के हत्याकांड मामले में बुधवार को परिजनों, समाजजनो और स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने मृतक का शव सड़क पर रखकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही। नगर पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार की समझाईश के बाद शव को ले जाया गया।विस्तृत जानकारी के अनुसार चाकूबाजी में जान गंवाने वाले मृतक विनोद पांचाल का पोस्टमार्टम आज सुबह किया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब उसका शव उसके घर ले जाया जा रहा था, इस दौरान लोगों का आक्रोश भड़क गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। आक्रोशित लोगों ने साक्षी पेट्रोल पंप के पास शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। चक्काजाम की सूचना मिलने पर सीएसपी अभिनव वारंगे तहसीलदार ऋषभ ठाकुर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाईश दी। प्रदर्शनकारियों को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। पुलिस अधिकारियों की समझाईश के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और चक्काजाम हटा दिया गया।उल्लेखनीय है कि रतलाम में गाड़ी अडऩे की मामूली बात पर हुए विवाद में बीती रात 80 फीट रोड क्षेत्र में कुछ लड़कों ने 17 वर्षीय नाबालिग युवक विनोद पांचाल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। ये हत्या करने वाले आरोपी भी नाबालिग ही हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार विनोद का दो दिन पहले गाड़ी अडऩे की बात पर आरोपियों से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की रंजिश चल रही थी।बीती रात आरोपियों ने विनोद को बात करने के लिए 80 फीट रोड पर बुलाया और बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि मुख्य नाबालिग आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर विनोद को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने तत्काल औद्योगिक थाना पुलिस को दी। गंभीर घायल नाबालिग को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। औद्योगिक थाना पुलिस ने तत्काल चारों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment