(रतलाम)हरियाणा के दो युवक डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार, 20 हजार की नशीली सामग्री जब्त

  • 19-Jun-25 12:00 AM

-गश्त के दौरान स्टेशन रोड पुलिस को मिली सफलता, हृष्ठक्कस् एक्ट में मामला दर्जरतलाम, आरएनएस, 19, जून। शहर के स्टेशन रोड पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान हरियाणा के दो युवकों को मादक पदार्थ (डोडाचूरा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच किलो डोडाचूरा और एक मोबाइल फोन सहित नकदी जब्त की गई है। जब्त नशीले पदार्थ की बाजार कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है।स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि टीम रात्रि गश्त पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जावरा रोड क्षेत्र में दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक वहां से चले गए थे। इसके बाद टीम ने डीमार्ट जाने वाली सड़क पर गश्त बढ़ाई, जहां मछली मार्केट के पास दो युवक देर रात खड़े मिले। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम गुरुदेवसिंह उर्फ गेबी और काबलसिंह उर्फ बट्टी निवासी खेड़ी सरफली, असंद, जिला करनाल (हरियाणा) बताया। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पांच किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनसे नशीले पदार्थों की आपूर्ति व अन्य नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा और आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment