(रतलाम) डॉ. राव ने बहुआयामी विषयों को बनाया है जीवन के पृष्ठ :काश्यप
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 02, अक्टूबर। अपनी चार दशकों की उच्च शिक्षा विभाग की सेवा से निवृत हुए प्राध्यापक डॉ. प्रदीपसिंह राव ने इस अवसर पर अपनी 16 वीं पुस्तक कुछ तो लोग कहेंगे ही का लोकार्पण नगर विधायक श्री चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य मे किया। जीवन प्रबंधन और हर पहलू पर आधारित इस पुस्तक को कैंसर पीडि़तों के सहायतार्थ अर्पित किया है। विमोचन करते हुए श्री काश्यप ने कहा कि डॉ. राव ने आजीवन चिंतन और साधना का मार्ग अपनाया, हर विषय पर लिखा, हिंदुस्तान से अफग़़ानिस्तान तक शोधपरख लेख लिखे, डॉ, वेदप्रताप वैदिक के सान्निध्य मे सृजन किया। इस पुस्तक की सहज शैली के हर शब्द बोलते से लगते है, डॉ. राव ने इस पड़ाव से जो नवजीवन शुरू किया है उससे नगर और समाज को लाभ होगा।डॉ. राव ने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे ही का आशय यह है कि आप अच्छे लक्ष्य पर चलें तो किसी के कुछ कहने से विचलित न हों. हर तरह के सुख दुख को समेटने वाली यह पुस्तक स्वर्गीय वैदिक जी को समर्पित है और इसकी आय को कैंसर पीडि़तों को भेंट किया जायेगा. इस अवसर पर कैंसर केयर ट्रस्ट के अशोक अग्रवाल ने घोषणा की कि इस पुस्तक की जो आय होंगी उसमे उतनी ही राशी वे मिलाकर कैंसर पीडि़तों को अर्पित करेंगे. अतिथि श्री काश्यप एवम पूर्व प्राचार्य डॉ. ललिता निगम,ज. भा. अध्यक्ष खाचरोद कॉलेज श्री अमित सेठी का स्वागत साऊदी अरब मे ग्लोबल इंटरनेशनल एजुकेशन स्कूल्स के स्टेट एसोसिएट डायरेक्टर पाश्र्वदीप सिंह ने स्वागत किया और आभार माना, संचालन डॉ. रविंद्र उपाध्याय ने किया?। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे सुधिजन उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...