(रतलाम) पुलिस चेकिंग : माणक चौक थाना क्षेत्र का रोहित सोनी खटकेदार चाकू के साथ औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस की आया पकड़ में
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
आधी रात को बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाईचार युवाओं को छोड़ समझाईश देकरसार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले अवधेश का काटा ?200 का चालानरतलाम, आरएनएस, 20 नवंबर। आधी रात को सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई चल रही है। कई लोगों से पूछताछ कर उन्हें समझाकर छोड़ा गया। रोहित के पास खटकेदार चाकू मिला तो अवधेश सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए पाया गया, जिसका चालान काटा गया।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी के नेतृत्व में रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को रोकने टोकने एवं संदिग्ध लोगों को थाना लाकर चेकिंग करने का अभियान चलाया गया।खटकेदार चाकू लेकर घूम रहा था रोहितसैलाना रोड पर संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग करते एक लोहे का फोल्डिंग वाला धारदार चाकू रोहित सोनी पिता मनोज सोनी उम्र 18 साल निवासी त्रिपोलिय़ा गेट थाना माणकचौक रतलाम के कब्जे से जब्त कर कार्रवाई की गई। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 878/2024 धारा 25 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।धूम्रपान करने वाले पर ?200 का जुर्मानाबेवजह घूमने वाले आशीष पिता कन्हैयालाल शर्मा उम्र 20 साल निवासी शक्तिनगर, पार्थ पिता रामेश्वर मीणा उम्र 18 साल निवासी लक्ष्मणपुरा, युवराज पिता अनमोल उम्र 18 साल निवासी कस्तुरबा नगर, विदिपराज पिता दशरथसिह उम्र 20 साल निवासी अलकापुरी रतलाम को चेक किया। समझाईश देकर घर जाने के के लिए रवाना किया। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले अवधेश पुरोहित का 200 रुपए का चालान काटा गया तथा समझाईश दी गई। सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान न करे।
Related Articles
Comments
- No Comments...