(इंदौर)150 कॉलोनी में रेरा अनुमति मिलते ही जरूरतमंदों को और मिलेंगे भूखंड
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
-आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में हुआ भाष्य जापरतलाम, आरएनएस, 05 नवंबर। रवि पुष्य नक्षत्र में रविवार को नवकार महामंत्र का भाष्य जाप आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में हुआ। यह अद्भुत कार्यक्रम गीत-संगीत एवं आचार्य श्री के विवेचन के साथ संपन्न हुआ। नवकार महामंत्र के जाप में बड़ी संख्या में श्रावक एवं श्राविकाओं ने उपस्थित रहकर धर्म लाभ लिया।आचार्य श्री की निश्रा में सैलाना वालों की हवेली, मोहन टॉकीज में आयोजित नवकार महामंत्र के भाष्य जाप के दौरान प्रभु की आकर्षक और अद्भुत अंग रचना की गई, जिसे देखकर हर कोई अभिभूत हो गया। महामंत्र जाप के साथ पत्रिका लेखन का कार्य भी किया गया।श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के तत्वावधान में आयोजित नवकार महामंत्र भाष्य जाप का लाभार्थी स्वर्गीय सेठ रतनलाल चौपड़ा की स्मृति में कमलाबाई, मनसुखलाल, मंजू, विपिन, अंजली, अनवी, मनवी चौपड़ा परिवार रहा।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies