(रतलाम)23 जून को पेंशनर्स अखिल भारतीय आव्हान पर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम
- 20-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेगा मेमोरेण्डम भेंट करेंगेकलेक्टोरेट में 11 बजे पेंशनर एकत्रित होंगेरतलाम, आरएनएस, 20, । अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स फेडरेशन नई दिल्ली द्वारा प्रेषित परिपत्र के तारतम्य में पेंशनर सुरेन्द्र छाजेड़ ने एक प्रेस बयान में बताया कि देश के सभी जिला मुख्यालयों पर माननीय प्रधानमंत्री के नाम पर मेगा मेमोरेण्डम 23 जून को भेंट किया जाएगा। उसी तारतम्य में अभा राज्य पेंशनर्स फेडरेशन के आव्हान पर चरणबद्ध आन्दोलन के प्रथम चरण में रतलाम में सोमवार 23 जून 2025 को पेंशनरों संबंधी एक मांग को लेकर माननीय प्रधानमंत्री के नाम एक मेगा मेमोरेण्डम जिलाधीश रतलाम को दिया जाना है। यह मेगा मेमोरेण्डम एक सूत्रीय है 25 मार्च 2025 को लोकसभा में जो वित्त विधेयक पारित किया गया है वह पेंशनरों में भेद करने का अधिकार केन्द्र सरकार को देता है। उसे निरस्त करने हेतु यह आन्दोलन का प्रथम चरण है।रतलाम नगर एवं जिले के सभी वर्गों के पेंशनरों (पुरुष एवं महिला) से आव्हान किया जाता है कि वे 23 जून को प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर माननीय प्रधानमंत्री के नाम दिए जाने वाले मेगा मेमोरेण्डम कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आन्दोलन को सफल बनायें।इस आन्दोलन में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन, प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन, पेंशनर समाज, मप्र. विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन, पुलिस पेंशनर संघ, नगर निगम पेंशनर संघ सहित सभी वर्गों के पेंशनर भागीदारी करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...