(रतलाम)80 वर्ष से अधिक एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को घर पहुंचकर दी जाएगी मतदान की सुविधा
- 07-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
विधानसभावार मतदान दलों का गठनरतलाम, आरएनएस, 07 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को घर पहुंचकर मतदान की सुविधा प्रदान करने का नवाचार किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने घर-घर मतदान करवाए जाने हेतु विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों का गठन किया गया है। मतदान दलों द्वारा 8 नवम्बर से उक्त कार्यवाही की जाएगी। इन मतदान दलों को 7 नवम्बर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।आयोग के निर्देशानुसार उक्त श्रेणी के मतदाताओं द्वारा घर पर मतदान की सुविधा लेने सम्बन्धी फार्म 12 भरवाए गए थे। जिले में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत 80 वर्ष से अधिक एवं पीडब्ल्यूडी 952 मतदाताओं ने उक्त फार्म भरा था। मतदान दलों द्वारा इन मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण में 31, 220 रतलाम शहर में 475, 221 सैलाना में 37, 222 जावरा में 377 तथा 223 आलोट में 32 मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान दलों द्वारा मतदान करवाया जाएगा। इस कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों का गठन किया गया है।219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में इस कार्य के लिए तीन मतदान दल एवं माइक्रो आब्जर्वर नियोजित किए गए हैं। 220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर नियोजित किए गए हैं। 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन मतदान दल तथा माइक्रो आब्जर्वर नियोजित किए गए हैं। 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 मतदान दल तथा माइक्रो आब्जर्वर नियोजित किए गए हैं तथा 223 आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन मतदान दल तथा माइक्रो आब्जर्वर नियोजित किए गए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...