(रांची)अंचल अधिकारी की तत्परता से विष्णुगढ़ के पीडि़त परिवार को मिला न्याय

  • 22-Dec-24 12:00 AM

-पीएम आवास आवंटन के बावजूद बिना छत के रहने को थे मजबूरविष्णुगढ़ 22 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत चेडरा पंचायत के करोंज मोड़ स्थित घटवार टोला में लंबे समय से बिना छत के रहते आ रहे स्व0 कल्लू गोस्वामी एवं स्व0 मल्लू नाथ गोस्वामी के परिवार के मामले का निपटारा ग्राम सभा के माध्यम से रविवार को किया गया। बता दें कि उक्त परिवार की पीडि़ता बसंती देवी पति स्व0 अनिल गोस्वामी की जमीन खाता संख्या 104 प्लॉट संख्या 1294 रकबा 2 डिसमिल में पीएम आवास निर्माण कार्य में लखन साव एवं अन्य के द्वारा लगातार बाधा पहुंचाई जा रही थी। समाधान हेतु अंचल अधिकारी विष्णुगढ़ के पत्रांक 1166 दिनांक 19 दिसंबर 2024 के आलोक में अंचल अधिकारी नित्यानंद दास, चेडरा पंचायत के मुखिया सह अध्यक्ष निर्मल कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बाधा पहुंचाये जाने की वजह से पीडि़त परिवार लंबे समय से बिना छत के रहने को थे विवश, बिना छत और पक्के मकान की वजह से ठंड के प्रकोप ने परिवार के दो लोग कल्लू गोस्वामी एवं मल्लू नाथ गोस्वामी की जान भी ले ली। जबकि पीडि़त परिवार के पूर्वज इस भूमि पर तकरीबन 100 सालों से ज्यादा समय से निवास कर रहे हैं एवं बासगीत पर्चा से उन्हें सरकार द्वारा यह भूमि प्रदान की गई है। यहां तक कि उक्त मामले को लेकर आवास के लाभुक ने विष्णुगढ़ थाने में बीते 17 दिसंबर को विष्णुगढ़ थाने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन भी दिया गया, लेकिन प्राथमिकी तो दूर की बात है उल्टा पुन: थाने के एसआई द्वारा न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी सदर हजारीबाग के यहां धारा 144 वाद संख्या 468/2024 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जबकि पूर्व में धारा 144 वाद संख्या 82/17 में अनुमंडल न्यायालय दंडाधिकारी के द्वारा पीडि़त के पक्ष में वाद को खारिज किया जा चुका है। इसके अलावा पीएम आवास की आईडी जेएच1170912 मल्लू नाथ गोस्वामी एवं पीएम आवास की आईडी जेएच1199231 कल्लू गोस्वामी के नाम से आवंटित है। ग्राम सभा के माध्यम से निर्णय लिया गया कि उक्त भूमि रकबा दो डिसमिल पर आवंटित पीएम आवास का निर्माण कार्य किया जाएगा, निर्माण कार्य कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी एवं विपक्षी के द्वारा बाधा पहुंचाने पर ग्रामीणों द्वारा विष्णुगढ़ थाने से सहयोग हेतु अपील की जाएगी। मौके पर वार्ड सदस्य पूनम कुमारी, उमेश प्रसाद स्वर्णकार, पंचायत सचिव प्रीति कुमारी, विवेक कुमार, गौतम भारती, अनुराग बर्मन, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, जय प्रकाश सिंह पटेल, सुरेश राम, प्रदीप कुमार महतो, माही पटेल, शंकर गोस्वामी, छोटी गोस्वामी, कालो देवी, किरण देवी, आरती देवी, अंजू देवी, यमुना प्रसाद, सरयू साव, राजेंद्र राणा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment