(रांची)अक्टूबर के अंत तक 100 प्रतिशत आवास पूरा करें; पवन कुमार मंडल

  • 11-Oct-23 12:00 AM

चतरा 11 अक्टूबर (आरनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आओ आवास पूरा करें अभियान" के तहत जिले में लंबित प्रधानमंत्री आवासों को पूरा करने के लिए 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अभियान चलाया गया. इसके तहत जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंडवार, पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की गयी. अच्छे कार्य करने वाले पंचायत सचिव व मुखिया को सम्मानित किया गया. लाभुकों को चाबी देकर गृह प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया.समीक्षा में लावालौंग, हंटरगंज, चतरा एवं सिमरिया प्रखंड में सबसे अधिक लंबित आवास पाया गया. इसको लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को अक्टूबर माह के अंत तक शत-प्रतिशत आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया. स्थानीय जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गयी.उक्त कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सभी प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए रूपेश तिवारी, जिला समन्वयक, सभी प्रखंड समन्वयक, प्रशिक्षण समन्वयक , लाभार्थी एवं अन्य संबंधित पक्ष उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment