(रांची)अपर समाहर्ता ने अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के सत्यापन का किया जांच
- 23-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरहरवा 23 मार्च (आरएनएस)। प्रखण्ड के बीचपुरा गांव के ग्राम प्रधान बड़की टुडू के मौजुदगी में अपर समाहर्ता गौतम भगत ने जिले के उपायुक्त के आदेश के आलोक में अग्र परियोजना तसर केन्द्र डुमरिया में कार्यरत बेटका टुडू के मृत्यु के बाद बेटी सुहागनी टुडू को अनुकंपा में नौकरी देने की मामले की आज शनिवार को जांच की। सुहागनी टुडू ने पिता की मृत्यु के बाद अनुकम्पा में नौकरी हेतु जिले के उपायुक्त को आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में डीसी ने अपर समाहर्ता गौतम भगत को जांच करने का निर्देश दिया था। इसी मामले की जांच की गई। जांच के उपारांन्त रिपोर्ट जिले के उपायुक्त को सौंपी जाएगी। इसके उपरांत अपर समाहर्ता ने अंचल कार्यलय की भी समीक्षा की। मौके पर सीओ पवन कुमार, सीआई फुदन सोरेन,अमीन राजेश ठाकुर, कर्मवीर यादव आदि मौजूद थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...