(रांची)अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में जमकर उत्साह

  • 08-Jan-24 12:00 AM

रांची 8 जनवरी (आरएनएस)। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम लला सहित मां जानकी और लक्ष्मण जी के विग्रह की स्थापना हो रही है। इसको लेकर राजधानी में हिंदू समाज लोगों के बीच उल्लास व्याप्त है। इसी बीच कुछ विघ्न संतोषी लोगों ने अमन चैन का माहौल खराब करने की नीयत से राजधानी में बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के सामने बीती रात राम जानकी मंदिर का ताला तोड़ असामाजिक तत्वों द्वारा मन्दिर में घुसकर राम, जानकी, हनुमान, मां दुर्गा सहित शेषनाग सहित आधा दर्जन मूर्तिया खंडित करने की घटना को अंजाम दिया गया है। इसको लेकर हिंदू समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। मंदिर के पुजारी श्री रामदेव पांडे कहना है की विकृत मानसिकता के लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है और मंदिर में मौजूद भगवान के सोने चांदी के आभूषण इत्यादि को चुरा लिया गया है साथ में वहां तीन मोबाइल रखे थे उन पर भी उच्क्को ने हाथ साफ कर दिया है। इस घटना ने प्रशासन के लॉर्ड एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि मंदिर बिल्कुल चौराहे पर अवस्थित है जहां पूरी रात गाडिय़ों का आगमन होता है। इलाके में चर्चा है कि बरियातू के आसपास पहाड़ के तले एक विशेष सम्प्रदाय के सैकड़ों लोगों ने पहाड़ की तलहटी पर अवैध कब्जा करके वहां घर बना रखा है। और वो इलाके में अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं। हो सकता है कि उन्हीं में से किसी ने घटना को अंजाम दिया हो । हालांकि प्रशासन मौके पर तैनात है और इस मामले पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।इस मामले में हिंदू समाज के कई लोगों ने कड़े शब्दों में इस घटना पर अपनी प्रक्रिया दी है। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यह माहौल बिगडऩे की कोशिश है इसे किसी हाल में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने हिंदू समाज के लोगों से भी थोड़ा सब्र रखने की अपील की है। साथ ही साथ प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है कि हिंदुओं के आस्था से खिलवाड़ करने वालों को फ़ौरन गिरफ्तार करें। अन्यथा मजबूरन हमें सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment