(रांची)अयोध्या से पूजित अक्षत कलश को संकीर्तन और शंख ध्वनि के साथ पानिबांका गाँव लाया गया

  • 16-Jan-24 12:00 AM

रांची 16 जनवरी (आरएनएस)। चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के विभिन्न गांव में सोमवार को गाँव परिसर में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश को स्थानीय संकीर्तन मंडली व शंख ध्वनि व उलु के साथ मंदिर में लाया गया। जिसमें विभिन्न गांव में नगर परिक्रमा किया गया। जहां अक्षत कलश को पूजा अर्चना की गई। जहां सैकडों भक्तों ने अक्षत कलश का दर्शन किया। एक जनवरी से 15 जनवरी तक अयोध्या राम मंदिर से आए अक्षत कलश निमंत्रण तथा अक्षत संग्रह किया जाएगा। प्रत्येक घर में पांच दिए जलाने का आह्वान किया गया। मौके पर बजरंग दल सक्रिय सदस्य लोकेश राणा समेत अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment