(रांची)आईआइसीएम में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का समापन*

  • 14-Oct-23 12:00 AM

रांची ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय कोयला प्रबंधन संस्थान रांची तथा कोल इंडिया लिमिटेड के सतर्कता प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में सतर्कता रणनीतियाँ, अनुशासनात्मक कार्यवाही और आईओ/पीओ की भूमिका" पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। यह कार्यक्रम तीन महीने लंबे सतर्कता अभियान का हिस्सा है।समापन समारोह में सीआईएल के सीवीओ श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीसीएल के सीवीओ श्री पंकज कुमार, सीएमपीडीआईएल के सीवीओ श्री एस के सिन्हा, सीआईएल के जीएम (सतर्कता) श्री पी मधुसूदन राव तथा अन्य वरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मियों में सतर्कता और नैतिक मानकों को बढ़ाना है।यह प्रयास कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कोयला उद्योग और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड तथा इसकी सहायक कंपनियों, हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी), मेकॉन और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इससे पहले सीआईएल के सीवीओ श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीसीएल के सीवीओ श्री पंकज कुमार ने सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ मगध ओसीपी और आम्रपाली ओसीपी का दौरा किया। इस दौरान, सीवीओ सीआईएल और सीसीएल ने मगध एवं संघमित्रा और आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ चर्चा में शामिल हुए। दोपहर में मगध एवं संघमित्रा की ओर से सतर्कता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।इसके अतरिक्त आज सीवीओ सीआईएल ने सतर्कता विभाग, सीसीएल की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने सीसीएल सतर्कता विभाग द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना की और सुधार के लिए सुझाव दिए। बैठक में सीआईएल विजिलेंस और सीसीएल विजिलेंस दोनों विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment