(रांची)आगलगी से दो घर जले,लाखों का नुकसान
- 28-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरहरवा 28 मार्च (आरएनएस)। पूर्वी प्राणपुर के शांतिमोड़ में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान आगलगी से दो घर जलकर राख हो गए। इस घटना में घरेलू समान समेत लाखों रूपए का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार अनसुर शेख के परिवार के महिला द्वारा दोपहर अपनी रसोईघर में खाना बना रही थी?। तभी आग की चिंगारी ईधन के ढेर में जा गिरी और देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया। इस आग ने पड़ोसी मोहीबुर शेख के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राधानगर पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी तथा स्थानीय लोगों की सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Related Articles
Comments
- No Comments...