(रांची)आजसू और बीजेपी के मुख्य कार्यकर्ता पंचायत स्तरीय बैठक किया

  • 08-Dec-24 12:00 AM

रांची 8 दिसंबर (आरएनएस)। पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय पेटो स्कूल प्रांगण में रविवार को एनडीए समर्थक आजसू बीजेपी के मुख्य कार्यकर्ता ने पंचायत स्तरीय बैठक किया बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव ने किया बैठक में पंचायत के विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए विस्तृत चर्चा में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रीतम साव, व आशेश्वर यादव ने कहां की काफी संघर्ष के बाद आजसू व बीजेपी के समर्थकों के चेहरे पर खुशी आई है, हम सबों ने मिलकर पंचायत के विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करेंगे, एवं पेटो पंचायत प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है लेकिन यहां के युवा बेरोजगार हैं इन सारी समस्याओं को शपथ ग्रहण के बाद विधायक के पास बात को रखने का काम करेंगे,/ मौके पर उपस्थित भाजपा किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नारायण यादव, आजसू प्रखंड कोषाध्यक्ष कंचन यादव मनोहर साव नकुल साव वसंत साव,महावीर साव, सिकंदर यादव करमजीत यादव, जितेंद्र कुमार लखन कुमार उत्तम राम देवनारायण शाह सुनील कुमार साव छोटन साव राजू साव संतोष राणा विनोद यादव चंदन कुमार विशेश्वर कुमार भोला साव सरिता देवी महेंद्र प्रसाद टिकेश्वर साव लक्ष्मण साव।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment