(रांची)आजसू के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
- 26-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
नावाडीह (बेरमो) 26 दिसंबर (आरएनएस)। नावाडीह में एक समारोह का आयोजन कर मंगलवार को नावाडीह आजसू प्रखंड कमेटी की ओर से आजसू पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत माला पहनाकर किया । इस दौरान पार्टी की ओर से बनाए गए केंद्रीय महासचिव यशोदा, केंद्रीय सचिव जयलाल महतो उर्फ जैली व अल्लाउदीन अंसारी, केंद्रीय सदस्य सुरेश कुमार महतो एवं नावाडीह प्रखंड उपाध्यक्ष टिंकु कुमार को नावाडीह आजसू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । यहां नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो ने कहा कि उक्त लोगों पर विश्वास कर पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, निश्चित उनके मार्गदर्शन पर पार्टी मजबूत होगी । यह भी कहा कि आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो के सपनों का झारखंड बनाने के दिशा में सभी कार्यकर्ता को अभी से ही जुट जाने की जरुरत है । संगठन में अधिकाधिक महिलाओं को जोडऩे पर जोर दिया गया । यहां जिला उपाध्यक्ष मोहन महतो, जिला संगठन सचिव अर्जुन महतो, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो, नावाडीह प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष जगन्नाथ महतो व विजय महतो, दीपू अग्रवाल व भागीरथ महतो, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष कलाम राय, विक्की शर्मा, दीपक महतो आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी ।
Related Articles
Comments
- No Comments...