(रांची)आयकर विभाग द्वारा टीडीएस व टीसीएस पर सेमिनार का आयोजन
- 29-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा 29 नवंबर (आरएनएस)। आयकर विभाग द्वारा बुधवार को विकास भवन प्रशिक्षण सभागार में टीडीएस व टीसीएस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य रूप से रांची अपर आयकर आयुक्त मनीष कुमार झा एवं बोकारो आयकर अधिकारी कमलेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा टीडीएस व टीसीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी डीडीओ एवं कटौतीकर्ता को सही दर से टीडीएसकाटने, उसको सरकारी खाते में जमा करने और समय पर त्रै-मासिक स्टेटमेंट फाइल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि गलत जानकारी भरने के कारण टैक्स काटे गएव्यक्ति या फर्म को उनके व्यक्तिगत रिटर्न भरने में परेशानी होती है। साथ ही उनके उपर आयकर का बकाया हो जाता है। जबकि उनका टैक्स डीडक्टर द्वारा पहले ही काट कर भुगतान किया जाता है। सेमिनार केमाध्यम से टीडीएस और टीसीएस के नए प्रावधानों के अलावा कर कटौती नहीं करने, जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजन के प्रावधानों पर विस्तार से बताया। इस दौरान आयकर अधिकारियों द्वारा टीडीएस रिटर्न फाइल करने में होने वाली कठिनाइयों के बारेमें भी विस्तार से बताया गया। मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, आयकर निरीक्षकमनोज कुमार झा, सहित सबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...