(रांची)आराधना स्टूडियो दारु मे लगी आग, लाखो की हुई क्षति,इंट मे दबकर मालिक हुआ घायल
- 18-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 18 दिसंबर (आरएनएस)। दारु प्रखंड के दारु चौक स्तिथ आराधना स्टूडियो सह सास बहु कपड़ा दुकान मे मंगलवार की मध्य रात्रि को भीषण आग लग गयी। इस आग मे स्टूडियो और कपड़ा दुकान पुरी तरह जलकर राख हो गया । इस आग से कुल पांच लाख का समान जलकर राख हो गया । आग मे जलने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग के कारण स्टूडियो व दुकान मे रखे विद्युत उपकरण लेपटॉप, कम्प्यूटर आदि मे जोरदार ब्लास्ट हो गयी। इस ब्लास्ट के कारण दुकान मालिक सूरज कुमार बुरी तरह से घायल हो गये। विद्युत उपकरण मे. ब्लास्ट के कारण दुकान की इंट की दीवार गिर गयी। जिसमे दबकर दुकान मालिक घायल हो गये। इस घटना मे घायल सूरज के दोनो पैर की हड्डी बुरी तरह टूट गयी है जिसका डॉक्टर भानु शंकर ने तत्काल ऑपरेशन करने की सलाह दी है। जिसमे दो से तीन लाख के खर्च होने की बात कही है। इस घटना के बारे मे बताया गया की रात्रि करीब एक बजे दुकान मे आग लगने का अहसास हुआ दुकान के पास जाकर देखा तो आग की लपटे उठ रही थी, हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़े और पानी से आग को भुझाने का प्रयास किया।इस दौरान दुकान मे रखे विद्युत उपकरण मे ब्लास्ट होने लगी। इस ब्लास्ट मे दुकान की छत , दुकान मे लगे सटर तेज आवाज के साथ उड़ कर दूर जा गिरे। दुकान की दीवार भी गिर गयी जिसकी चपेट मे आकर दुकान मालिक सूरज इंटो के बीच दब कर घायल हो गये। घायल सूरज को इंटों के बीच से निकालकर आनन फानन मे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना की सूचना पाकर दारु थाना पुलिस भी रात्रि मे ही मौक़े पर पहुंचकर हर संभव मदद किया। इस आग मे दुकान पुरी तरह जलकर राख हो गया और कुल पांच लाख रुपैये का नुकसान दुकान मालिक को हो गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...