(रांची)इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स में 30 अंकों के साथ आरुष बना टॉपर
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-आईओक्यूएम में डीपीएस बोकारो के 15 विद्यार्थी सफल, बेहतरीन प्रदर्शन पर प्राचार्य डॉ. गंगवार ने दी बधाईबोकारो/रांची 5 अक्टूबर (आरएनएस)। अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता की कड़ी में डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो के विद्यार्थियों ने गुरुवार को एक और नया आयाम जोड़ दिया। राष्ट्रीय स्तर की लब्ध-प्रतिष्ठित गणितीय परीक्षा इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स (आईओक्यूएम) में विद्यालय के छात्र-छात्राओं शानदार सफलता दर्ज की है। झारखंड प्रदेश से चयनित 159 परीक्षार्थियों में 15 डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी शामिल हैं। विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र आरुष बनर्जी ने सर्वाधिक 30 अंक हासिल कर टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। विद्यालय में दूसरे स्थान पर 26 अंकों के साथ कुमार अनमोल (कक्षा 10) रहे, जबकि 25 अंक लाकर नौवीं कक्षा के विद्यार्थी आयुष लच्छीरामका तीसरे स्थान पर रहे।उक्त विद्यार्थियों के अलावा आईओक्यूएम में सफल रहे अन्य सफल छात्र-छात्राओं में सौम्यदीप मंडल (कक्षा 12), कुणाल कौशिक (कक्षा 10), अनुज (कक्षा 10), रयान सिंह (कक्षा 12), आयुष राज (कक्षा 10), अश्लोक आनंद (कक्षा 8), सिद्धांत वैभव (कक्षा 12), आरुष रंजन (कक्षा 9), उत्कर्ष कुमार (कक्षा 9), शिरीष क्रेजिया (कक्षा 9), अभिनीत शरण (कक्षा 11) एवं आदित्य राज चौहान (कक्षा 11) के नाम शामिल हैं। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने इस उपलब्धि को पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों की शैक्षणिक कुशलता, उनकी कड़ी मेहनत, गणित के प्रति उनके जुनून और हमारे शिक्षकों के समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि आईओक्यूएम भारत में गणितीय ओलंपियाड कार्यक्रम का पहला चरण है, जिसे गणितीय योग्यता और समस्या-समाधान कौशल के कठोर परीक्षण के लिए जाना जाता है। यह भारतीय राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड (आईएनएमओ) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के जिज्ञासु विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
Related Articles
Comments
- No Comments...