(रांची)इस्कॉन रांची द्वारा गीता जयंती महामहोत्सव का आयोजन

  • 11-Dec-24 12:00 AM

रांची 11 दिसंबर (आरएनएस)। कांके रोड स्थित इस्कॉन रांची द्वारा गीता जयंती के शुभ अवसर पर विश्व शान्ति और गीता के ज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए विशेष यज्ञ संपन्न किया गया ।इसमें 300 से अधिक भक्तों ने भाग लिया और गीता के श्लोकों का उच्चारण किया । इस्कॉन रांची ने इस शुभ अवसर पर 21000 भगवद्गीता वितरण करने का संकल्प लिया है और साथ ही भगवद्गीता के शिक्षाओं पर आधारित स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विशेष क्विज कंपटीशन का आयोजन कराने जा रही है। इसमें 30 से अधिक स्कूल और 10 से अधिक कॉलेज के 4000 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे है । जीतने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।इस्कॉन रांची के प्रबंधक श्रीमान मधुसुदन मुकुंद दास ने कहा कि हमारे जीवन में संस्कार ,सफलता , शान्ति तभी आएगी जब हम भगवद्गीता के शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारेंगे। हम सभी देश वासियों का यह कर्तव्य है कि हम भगवद्गीता के इस दिव्य ज्ञान को खुद पड़े और दूसरों को भी भगवद्गीता गीता पढ़े और वितरण कर ने के लिए प्रोत्साहित करे । इस संदेश के परिणाम स्वरूप कई भक्तों ने अपनी अपनी क्षमतानुसार विभिन्न संख्याओं में भगवद्गीता वितरण के लिए स्पॉन्सरशिप का संकल्प लिया ।कार्यक्रम के बाद सभी भक्तों में स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण किया गया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment