(रांची)इस बार का जेसीआई उपभोक्ता मेला मेले में आने वाले दर्शकों का मन मोह रहा है

  • 14-Oct-23 12:00 AM

रांची,14 अक्टूबर (आरएनएस)। झारखंड का सबसे बड़ा व्यापार, शिल्प मेला जो जेसीआई के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता रहा जाता है। इस बार का जेसीआई उपभोक्ता मेला मेले में आने वाले दर्शकों का मन मोह रहा है। मेले में सुई से लेकर कार तक की बिक्री विजिटर्स के लिए उपलब्ध है। अगर प्रॉपर्टी के लेहाज से देखें तो ग्राहकों के लिए इतना सुंदर आकर्षक और कहीं नहीं मिलेगा। मेले में दूर फिनिश, विंडो से लेकर प्लॉट और अपार्टमेंट कई कंपनी द्वारा आकर्षक मूल्य पर पेश किया जा रहे हैं। की बात हो तो टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की हर तरह की रेंज उपलब्ध हैं। कोडिंग की बात करें तो प्लीज नॉनवेज कॉन्टिनेंटल आइस क्रीम पापड़ी चाट आपको इंडिया के लगभग हर प्रदेश का व्यंजन रखने को मिल जाएगा। अपने घर को सुंदर बनाने के लिए आपने जो भी कल्पना की होगी इस मेले में आपके जरूरत की सभी चीजें डिस्प्ले की गई है। जेसीआई व्यापार मेले के मीडिया प्रभारी प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कोई दिक्कत ना उसके लिए एंबुलेंस है और मेले में आने वाले सभी दर्शकों के लिए लैट्रिन बाथरूम आदि की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है मेले में रस बरस रहा है, रोज कल्चर प्रोग्राम का आयोजन हो रहा है जिसमें एक से एक कलाकार अपना परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। भीड़ के लिहाज से देखे तो कम से कम 25000 से ज्यादा लोग प्रतिदिन इस मिले का आनंद उठा रहे है। अगर आप मेले में कभी पहले नहीं गए हैं तो आप सभी से एक बार मेले में विजिट करने का अनुरोध है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment