(रांची)उपायुक्त अबू इमरान ने जनता दरबार में आये आम लोगों की समस्याओं का ऑनलाइन माध्यम से समाधान किया

  • 03-Oct-23 12:00 AM

चतरा 3 अक्टूबर (आरएनएस)। उपायुक्त अबू इमरान ने आज अपने निर्धारित जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को ऑनलाइन माध्यम से हुए रूबरू. उपायुक्त के निर्देशानुसार डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आये सभी आम लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों का अवलोकन किया तथा संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया.जनता दरबार में एक आवेदक ने बताया कि मेरे द्वारा अभिलेखागार से रजिस्टर 2 के लिए आवेदन दिया गया है, लेकिन सत्यापित प्रति अब तक नहीं मिली है. इस संबंध में मौके पर मौजूद अभिलेखागार पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति रजिस्टर 2 के लिए आवेदन करता है तो नियमानुसार उसे एक सप्ताह के अंदर रजिस्टर 2 की प्रति उपलब्ध करा दी जाती है. वहीं दूसरे मामले में राशन कार्डधारी लाभुक ने आवेदन के माध्यम से बताया कि हंटरगंज प्रखंड के गेंजना पंचायत अंतर्गत डीलर द्वारा प्रति व्यक्ति 2 किलो अनाज की कटौती की जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कहा कि डीलर का इस तरह का रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जितनी जल्दी हो सके साइट पर पहुंचें और जांचोपरांत नियमानुसार करवाई सुनिश्चित करें। इसी तरह कन्यादान योजना, भूमि विवाद, रैयतों का मुआवजा, धोती साड़ी वितरण में अनियमितता से संबंधित मामले शामिल थे.इसी क्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े जिले के अधिकारियों एवं प्रखड विकास अधिकारी को लगातार एसएसआर 2024 एवं मतदाता सूची, 18 प्लस नये मतदाता, 80 प्लस मतदाता एवं जिले में संचालित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। आगे उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी रोस्टर के अनुसार संकल्प सप्ताह अभियान का संचालन करें.उपायुक्त अबू इमरान के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा रोस्टर के अनुसार जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर किया जा सके। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार/शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक समाहरणालय में जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त द्वारा आम लोगों की समस्याओं को सुना एवं समाधान किया जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment