(रांची)उपायुक्त एवम पुलिस अधिक्षक ने, मंडलकारा चतरा में चलाया छापा मारी अभियान

  • 05-Dec-23 12:00 AM

चतरा 5 दिसंबर (आरएनएस)। धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर की हुई हत्या के बाद चतरा जिला प्रशासन मंडल कारा की सुरक्षा के प्रति गंभीर दिखे। मंगलवार को उपायुक्त अबु इमरान व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से मंडल कारा चतरा में छापेमारी अभियान चलाया । इस दौरान मंडल कारा के सभी पुरुष व महिला कैदी वार्ड, अस्पताल, भंडार गृह, रसोई घर, सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी, कैदियों की संख्या, कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच किया गया। अधिकारियों ने दंडाधिकारियों की उपस्थिति में पूरे जेल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि छापेमारी के दौरान कैदी वार्ड से कुछ खैनी तंबाकू के अलावा कोई भी आपत्ति जनक सामग्री नहीं मिली है। उपायुक्त ने आगे बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर आगे भी लगातार जेल में नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाई जाएगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव,अनुमंड पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी, काराधीक्षक, जेलर, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा सहित अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment