(रांची)एनटीपीसी द्वारा एचआईवी बच्चों को सहयोग किया गया

  • 21-Nov-24 12:00 AM

रांची 21 नवंबर (आरएनएस)। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (हृरूरु) पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने बुधवार को अपनी सामाजिक विकास पहल के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, बनहप्पा, हजारीबाग में एचआईवी पॉजिटिव बच्चों को मदद प्रदान की। इस मौके पर तज़ीन फैज़, अध्यक्षा, जागृति महिला संघ और संघ के अन्य सदस्य विद्यालय पहुंचे। जागृति महिला समिति ने विद्यालय प्रशासन को 50,000 रुपये की पहली किस्त का चेक सौंपा और बच्चों के लिए खेल सामग्री, स्कूली जूते और चप्पलें भी प्रदान की। इस अभियान के तहत, 2024-25 वित्तीय वर्ष में कुल 2 लाख रुपये की राशि विद्यालय को दी जाएगी। उपस्थित एनटीपीसी के जागृति महिला संघ के पदाधिकारीओ ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य हमेशा समाज के कमजोर वर्ग की मदद करना है। यह योगदान केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि हम इन बच्चों को एक स्वस्थ और मजबूत जीवन के लिए आवश्यक संसाधन भी प्रदान कर रहे हैं। जागृति महिला संघ इस प्रयास के साथ हमेशा खड़ा रहेगा, ताकि ये बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें, श्रीमती तज़ीन फैज़, अध्यक्षा, जागृति महिला संघ ने कहा। छात्रों को वॉटर थेरेपीÓ पर एक सत्र भी दिया गया, ताकि उनकी इम्यूनिटी बढ़ सके। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह कार्यक्रम पकरी बरवाडीह की सीएसआर टीम और डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित किया गया था। बनहप्पा स्थित यह विद्यालय एक सरकारी सहायता प्राप्त आवासीय विद्यालय है, जिसमें एचआईवी पॉजिटिव बच्चे पढाई कर रहे हैं। वर्तमान में, झारखंड के 16 जिलों से लगभग 207 छात्र इस विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment